स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अलीपुर मौसम विज्ञान कार्यालय (Alipore Meteorological Office) के अनुसार, अगले 24 घंटों में दक्षिण बंगाल के सात जिलों में लू (Lu) की चेतावनी जारी की गई है। मौसम कार्यालय ने कहा कि पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है। रविवार तक इन जिलों में हीटवेव (heatwave)की स्थिति बनी रह सकती है। वही कोलकाता (Kolkata) में बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।