हर 2 मिनट पर मिलेगी मेट्रो, जानें ट्रेनों का टाइम-टेबल

हर 2 मिनट पर आसानी से लोगों को मेट्रो मिल पाये इसकी व्यवस्था की गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
metro connectivity

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: काेलकाता मेट्रो रेलवे ने दुर्गापूजा के दौरान ट्रेनों की नयी समयसारिणी जारी कर दी है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जहां रातभर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मेट्रो रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, सप्तमी (10 अक्तूबर), अष्ठमी-नवमी (11 अक्तूबर) को तड़के सुबह चार बजे तक और दशमी (12 अक्तूबर) को रात 12 बजे तक मेट्रो सेवा बहाल रहेगी। वहीं हर 2 मिनट पर आसानी से लोगों को मेट्रो मिल पाये इसकी व्यवस्था की गई है।