स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीजीपी श्रुजीत कानपुर ने कहा, ''29,000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे।/anm-hindi/media/post_attachments/9d9ed93801fc02c6284ed016f2166340438398861a202c3837e60e1b6b4dba9b.jpg)
इसके अलावा, 225 अर्धसैनिक संगठन और 26,000 होम गार्ड और पूर्व सैनिक मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे। सीमा बिंदुओं को सील कर दिया जाएग। उन्होंने यह भी बताया कि वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों पर अलग-अलग अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी।"