स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में फिर बम की धमकियां दी गई हैं। शिक्षण संस्थानों में फिर से तोड़फोड़ की जा रही है। एक हफ़्ते में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह दूसरी धमकी है। अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 6 से ज़्यादा स्कूलों को मेल के ज़रिए धमकी भरे संदेश मिले हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये मेल कहां से आया है। वहीं, धमकी भरे मेल मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। स्कूलों में फ़ायर ब्रिगेड पहुंच गई है। और इन सबके बीच 6 स्कूलों में दहशत फैल गई है।
स्कूलों में बम की धमकी का संदेश मिलते ही अभिभावक घबरा गए। स्कूल के शिक्षक भी चिंतित हो गए। इसके बाद स्कूल में छुट्टी घोषित करने का फैसला किया गया। इसी के तहत दिल्ली के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में भी छुट्टी घोषित कर दी गई। चिंतित अभिभावक भी तब तक स्कूल पहुंच गए और अपने बच्चों को घर ले गए। यह तस्वीर सिर्फ एक स्कूल की नहीं है। बम की धमकी के चलते आज 6 स्कूलों में तालाबंदी कर दी गई है। बम की यह धमकी भी सप्ताह के पहले दिन ही हुई।