मालगाड़ी पर चढ़कर रील बना रहा युवक हाईटेंशन तार की चपेट में

एमपी के सतना जिले में सेल्फी और रील बनाने का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Young man caught in high tension wire सुझाव भेजें साइड पैनल इतिहास सहेजा गया ज़्यादा जानकारी

Young man caught in high tension wire सुझाव भेजें साइड पैनल इतिहास सहेजा गया ज़्यादा जानकारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एमपी के सतना जिले में सेल्फी और रील बनाने का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। बीती शाम करीब छह बजे सतना रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर घटना घटी। यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर तीन युवक रील बना रहे थे, तभी एक युवक 25 हजार वोल्ट करंट वाली ओएचई वायर की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गया। घायल युवक प्रिंस चौधरी (19) को आरपीएफ ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।