स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वृंदावन में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा गुरुवार को केली कुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए कहा कि महाराज आपकी दृष्टि मात्र से ही मैं सैनिटाइज हो जाऊंगा। /anm-hindi/media/post_attachments/web2images/521/2024/09/11/6eb3a8c6-be71-4fea-ab5d-dc5e69d37f8e17097431383421_1726045050-494766.jpg)
भक्ति और अध्यात्म से जुड़े आशुतोष राणा ने वहां शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी अनुवाद मात्र 10 मिनट में सुनाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे भी महाराज के प्रवचनों को सुनते हैं और उन्होंने चरण स्पर्श करने की इच्छा जताई है।