Manipur Violence: अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली (Delhi) में 24 जून को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है। इस दौरान मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
all party meeting

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मणिपुर (Manipur) में हालात काफी गंभीर हैं। यहां 3 मई से हिंसा शुरू हुई थी। हिंसा अब भी हो रही है। यहां तक कि उपद्रवियों ने केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन का घर तक फूंक डाला। 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हिंसा (violence) के 50 दिन में 10000 के करीब घरों को जला दिया गया है। अब मणिपुर हिंसा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली (Delhi) में 24 जून को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है। इस दौरान मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। दरअसल, विपक्ष भी लंबे समय से सरकार से मांग कर रहा था कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।