एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने बीएचयू से रिजर्वेशन सीट पर नियुक्ति के एक मामले को लेकर जवाब-तलब किया है। कुलपति को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस भेजकर कहा है कि 15 दिन में जवाब दिया जाए। आयोग ने ये भी बताया कि जवाब न मिलने पर अनुच्छेद 338 के तहत समन भी जारी किया जा सकता है। बीएचयू से इस मसले का पूरा जवाब डाक से या फिर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा है।