स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में संसद में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने दावा किया कि यह कानून संविधान का उल्लंघन करता है और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और संपत्ति के अधिकारों को नुकसान पहुंचाता है। अब इस विधेयक का भविष्य देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले से तय होगा।