कन्या भोजन एवं महाआरती के साथ मनाया गया आषाढ़ का गुप्त नवरात्रि पर्व

छत्तीसगढ़ के गंजपारा स्थित श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 6 से 15 जुलाई 2024 तक पूरे 9 दिनों के लिए मंदिर परिसर में विशेष आयोजन किया गया,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
navaratri

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के गंजपारा स्थित श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 6 से 15 जुलाई 2024 तक पूरे 9 दिनों के लिए मंदिर परिसर में विशेष आयोजन किया गया, 9 दिनों तक मंदिर परिसर में अखंड ज्योति कलश की स्थापना की गई और प्रतिदिन माता जी की विशेष श्रृंगार आरती की गई, नवमी के अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडे ने बताया कि हिंदू धर्म में मां दुर्गा का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है और नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित एक त्योहार है जिसे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। साल में 4 बार नवरात्रि का त्योहार आता है, जिसमें 2 प्रकट नवरात्रि और 2 गुप्त नवरात्रि होती हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्रि को तो सभी जानते हैं गुप्त नवरात्रि में देवी दुर्गा की गुप्त रूप से पूजा करने की परंपरा है।