स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली पर पटाखे जलाने का चलन है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से पिछले कुछ सालों से कई राज्यों में इस पर रोक लगाई गई है। अब दिवाली से पहले पटाखों के बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बताया कि पटाखों को लेकर जारी दिशानिर्देश सभी राज्यों में लागू होंगे और राज्य सरकारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाएं।