सीएम को लेकर ED का बड़ा बयान

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने बताया कि 100 करोड़ रुपए में से ईडी ने केवल 2 धनराशियों का ही हिसाब दिया है। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से पूछा कि क्या आपने इस धनराशि को घटाकर 45 करोड़ तो नहीं कर दिया है?

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kejriwalsc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज यानि 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। आज की सुनवाई पूरी हो चुकी है। अगली सुनवाई कल दोपहर 2.30 बजे होगी। कल 15 मिनट ED और 45 मिनट केजरीवाल के वकील  बहस करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने बताया कि 100 करोड़ रुपए में से ईडी ने केवल 2 धनराशियों का ही हिसाब दिया है। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से पूछा कि क्या आपने इस धनराशि को घटाकर 45 करोड़ तो नहीं कर दिया है? इस पर एएसजी राजू ने जवाब दिया कि नहीं, हमने कहा था कि 45 करोड़ रुपए का पता लगा लिया गया है।