देश में एक समान कानून होना चाहिए, गठबंधन पर साधा निशाना

कांग्रेस यहां भी ऐसी ही प्रतिबद्धता करेगी।' लेकिन उन्होंने संविधान और आरक्षण के बारे में कहा कि इसे ख़त्म किया जाना चाहिए। नाना पटेल ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा, ये उनका आरक्षण का रुख है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
gath bandhan 0411

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कुछ ही दिन में महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले ही तैयारियां चल रही हैं। इस संदर्भ में मुंबई से बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''अभी 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक। उन्होंने इन 3 राज्यों में किए गए "कड़े" वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है।

कांग्रेस यहां भी ऐसी ही प्रतिबद्धता करेगी।' लेकिन उन्होंने संविधान और आरक्षण के बारे में कहा कि इसे ख़त्म किया जाना चाहिए। नाना पटेल ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा, ये उनका आरक्षण का रुख है। लोगों को एहसास हो गया है कि उन्होंने एक फर्जी कहानी गढ़ी है।”

 

वहीं, बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा कि, ''लोगों को एहसास हो गया है कि यह इंडिया गठबंधन के झूठे वादों का पुलिंदा है। वक्फ बिल पर जेपीसी में तीनों पार्टियों (महा विकास आघादि) ने भाजपा सरकार का विरोध किया। देश में दो कानून नहीं हो सकते, देश में एक समान कानून होना चाहिए।”