अखिलेश, राहुल और ममता की राह अलग-अलग! ये कभी एक नहीं होंगे

अखिलेश यादव और राहुल गांधी की राह अलग-अलग दिख रही है, ममता बनर्जी का ऐलान भी सामने आ गया है...ये कभी एक नहीं थे और कभी एक नहीं होंगे। इनका एकमात्र उद्देश्य तोड़ना है...मेरा मानना ​​है कि भारत में कभी गठबंधन नहीं हुआ है और न ही हो सकता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ARM 0812

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "भारत गठबंधन शब्द का प्रयोग सही नहीं है...यह एक तरह का छलावा है जो जनता को धोखा देने के लिए किया जाता है...चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी की राह अलग-अलग दिख रही है, ममता बनर्जी का ऐलान भी सामने आ गया है...ये कभी एक नहीं थे और कभी एक नहीं होंगे।

इनका एकमात्र उद्देश्य तोड़ना है...मेरा मानना ​​है कि भारत में कभी गठबंधन नहीं हुआ है और न ही हो सकता है। इनका रास्ता, सोच और उद्देश्य अलग-अलग हैं...इनका एकमात्र एजेंडा सत्ता पाना था और वो इन्हें नहीं मिली।"