शादी वाले घर में मातम!

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में द्वारपूजा से जनवासे में लौट रही कार सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
wedding

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में द्वारपूजा से जनवासे में लौट रही कार सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 

सूत्रों से पता चला है कि मधुबनी गांव में कौशल कुमार गुप्ता की बेटी का रविवार को विवाह था। विवाह में चांदपुर से बरात आई थी। द्वारपूजा के बाद बरात जनवासे में वापस लौट रही थी। इसी बीच शादी में आई कौशल की साली माधुरी देवी भी कार में सवार हो गईं। कार पंचायत भवन से 100 मीटर पहले ही पहुंची थी कि असंचुलित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई और हादसे में मौत हो गई। घटना से शादी वाले घर में मातम छा गई।