Cloudburst: बदल फटने से टुटा  पुल, फंसे 200 से ज्यादा लोग

बादल फटने (Cloudburst) से उत्तराखंड (Uttarakhand) के धारचूला (Dharchula) में  बड़ा हादसा हुआ है।  दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटने से पैदल पुल और ट्रॉली ध्वस्त हो गई है और 200 से ज्यादा लोग गांव में फंस गए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cloudburst

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बादल फटने (Cloudburst) से उत्तराखंड (Uttarakhand) के धारचूला (Dharchula) में  बड़ा हादसा हुआ है।  दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटने से पैदल पुल (foot bridge) और ट्रॉली (trolley) ध्वस्त हो गई है और 200 से ज्यादा लोग गांव में फंस गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस (police) प्रशासन रवाना हो गई  लेकिन दोबाट में सड़क बंद होने से रेस्क्यू के लिए जा रही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ(SDRF) की टीम भी फंस गई है। आज ही बद्रीनाथ(Badrinath) में फिर से लैंडस्लाइड(landslide) हो गया है। छिनका के नजदीक नेशनल हाइवे बाधित हो गया है। इसकी कारण  कई यात्री फंस गए हैं और आवाजाही रुक गई।