Breaking : चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने क्यों मांगी माफी?

समापन समारोह में चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका में अपने अनुभव, जिम्मेदारियों और योगदान के बारे में बात की।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
Chief Justice DY Chandrachud

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज 8 नवंबर, 2024 को देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का काम पर आखिरी दिन था। इस अवसर पर उन्होंने अपना विदाई संदेश दिया। समापन समारोह में चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका में अपने अनुभव, जिम्मेदारियों और योगदान के बारे में बात की।

चीफ जस्टिस ने न्यायपालिका में अपने लंबे सफर के बारे में बताते हुए सभी से माफी मांगी। दरअसल, अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अगर मैंने अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाया हो तो मुझे माफ कर दीजिए, विदाई समारोह में वह भावुक भी दिखे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मेरे जाने के बाद इस न्यायालय में कोई अंतर नहीं आने वाला है, क्योंकि न्यायमूर्ति संजीव खन्ना जैसा स्थिर और गरिमामय व्यक्ति इस न्यायालय का कार्यभार संभालेगा। बता दें 8 नवंबर, 2022 को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के चीफ जस्टिस बने थे। उनके बाद अब जस्टिस संजीव खन्ना नए चीफ जस्टिस होंगे।