स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गुरु गोरक्षनाथ का विशिष्ट पूजन कर नाथपंथ के गुरुजन के प्रति श्रद्धा अर्पित की।/anm-hindi/media/post_attachments/e572ca3b5c4ab1b5f05ed1d3628c7d54c2fd8ab6e824dbc94240f4df5b7a92ac.jpeg?w=414)
मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूजन का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। गुरू गोरक्षनाथ की पूजा के बाद सीएम योगी ने नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर विशेष पूजन किया।