एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कर्नाटक(Karnataka) के वर्तमान डीजीपी (DGP) प्रवीण सूद (Praveen Sood) सीबीआई (CBI) के नए निदेशक (new director of CBI) होंगे। सूद को दो साल के लिए इस एजेंसी की कमान सौंपी गई है। सीबीआई के वर्त्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। प्रवीण सूद की गिनती तेजतर्रार अफसरों में से होती है, जो कि पेचीदे से पेचीदे मामले को पलक झपकते ही सुलझाने का माद्दा रखते हैं। इससे पहले वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। बता दें कि 1964 में हिमाचल (Himachal) में पैदा हुए सूद ने दिल्ली से आईआईटी में स्नातक किया था और इसके बाद 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए। उन्होंने बतौर अधीक्षक बेल्लारी सहित अन्य इलाकों में सेवा दी। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु(Bangalore) में पुलिस उपायुक्त(DCP) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। इसके बाद उन्हें साल 2020 में कर्नाटक के डीजीपी के नियुक्ति की दी गई।