राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

Dhanbad में फिर फटी धरती, अफरा-तफरी की स्थिति

धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में सोमवार को भू-धंसान की घटना में तीन घर पूरी तरह जमींदोज हो गए। यह हादसा लकडका 9 नंबर इलाके में सोमवार की सुबह हुआ। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
dhanbad

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में सोमवार को भू-धंसान की घटना में तीन घर पूरी तरह जमींदोज हो गए। यह हादसा लकडका 9 नंबर इलाके में सोमवार की सुबह हुआ। 

दरअसल बीसीसीएल एरिया चार के लकड़का 9 नंबर में सोमवार की सुबह भू-धंसान की घटना में तीन आवास और एक गोडाउन जमींदोज हो गए। घटना में करीब 12 बकरियों की मौत हो गई, जबकि परिजन बाल-बाल बच गए। घटनास्थल पर करीब 40 फीट चौड़ा 15 फीट गहरा गोफ बन गया है।