ईडी ने दिल्ली एयरपोर्ट से दंपत्ति को दबोचा

विदेश भागते समय ईडी ने दिल्ली एयरपोर्ट से दंपत्ति को दबोचा है। आरोपी ने यूपी में 750 डाटा सेंटर खोलने का एमओयू किया था। यह एमओयू तत्कालीन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में किया गया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ED arrested the couple from Delhi airport

ED arrested the couple from Delhi airport

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो :विदेश विदेश भागते समय ईडी ने दिल्ली एयरपोर्ट से दंपत्ति को दबोचा है। आरोपी ने यूपी में 750 डाटा सेंटर खोलने का एमओयू किया था। यह एमओयू तत्कालीन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में किया गया था। नोएडा में एफआईआर के बाद ईडी ने जांच शुरू की। मनी लांड्रिंग का खेल खुलकर सामने आया। इसने निवेशकों से 3558 करोड़ ऐंठे। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 750 डाटा सेंटर बनाने का जिम्मा लेने को आगे आई कंपनी व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और व्यूनाउ इंफ्राटेक फर्जी निकली। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कागजों में फर्जीवाड़ा कर अफसरों की आंखों में धूल झोंक एमओयू की चाल चली।