रेलवे में पहली बार, महिलाओं के हाथ में आई वंदे भारत एक्सप्रेस की जिम्मेदारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की जिम्मेदारी पहली बार पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में दे दी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Vande Bharat women

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की जिम्मेदारी पहली बार पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में दे दी है। शनिवार को इस ट्रेन में लोको पायलट से लेकर कैटरिंग का जिम्मा महिलाओं ने उठाया है।

जानकारी के मुताबिक, मुंबई से चलने वाली ट्रेन संख्या 22223 जो सीएसएमटी से साईनगर शिरडी के लिए रवाना हुई, इस ट्रेन में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट, ट्रेन प्रबंधक और टिकट परीक्षक, साथ ही ऑन-बोर्ड कैटरिंग स्टाफ सभी महिलाएं थीं। भारतीय रेलवे इस पहल से महिला शौर्य और साहस को सम्मानित करने के साथ रेलवे में महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व को बढ़ावा दे रहा है।