स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान में 25 नवंबर को बूंदी जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित राम नगर में 'कलेक्टर', 'राष्ट्रपति' और 'राज्यपाल' भी वोट डालेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह रामनगर गांव की कुल आबादी है 5 हजार। इसमें 2 हजार मतदाता कंजर आदिवासी समुदाय से आते हैं। इसी समुदाय में किसी का नाम राज्यपाल है तो किसी का राष्ट्रपति। यह नाम अगर आपको अलग लग रहे हैं तो इसके पीछे जटिल सामाजिक इतिहास है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश शासन के दौरान कंजरों को आपराधिक जनजाति के रूप में देखा जाता था। स्थानीय कंजर बालक दास के अनुसार समुदाय के कुछ सदस्य क्राइम और अवैध गतिविधियों में शामिल रहते थे।