NHAI: इस हाईवे पर छाएगी हरियाली

केंद्र सरकार के विभागों में नवाचार की बात आती है परिवहन मंत्री (transport minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के विभाग का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hariwali.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्र सरकार के विभागों में नवाचार की बात आती है परिवहन मंत्री (transport minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के विभाग का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सप्रेसवे (Expressway) बनने हों या फिर हाईवे (Highways) का निर्माण, अपने यात्रियों को सुविधाएं देने के मकसद से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 'नई सोच-नई एप्रोच' पर चलने की मुहिम में लगातार अनोखे प्रयोग कर रही है।  NH-48 के एक बड़े हिस्से में हरियाली को बढ़ावा देने का फैसला हुआ है। NHAI के मुताबिक इस हाईवे पर मियावाकी तकनीक के जरिए  4 छोटे जंगल विकसित किए जाएंगे। गौरतलब है कि अभी दिल्ली के महिपालपुर से गुरुग्राम स्थित खेड़की दौला को जोड़ने के लिए तैयार किए जा रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य आखिरी चरण में है।