हिंदू का मतलब चोर, नीच और अधम!

इसके साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी (indecent comment) की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह भारत कभी भी न हिंदू राष्ट्र था, न हिंदू राष्ट्र है और न हिंदू राष्ट्र रहेगा, कभी नहीं रहेगा।  

author-image
Sneha Singh
New Update
Swami Prasad Maurya

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर हिंदू धर्म (Hindu religion) और सनातन को लेकर जमकर भड़ास निकला है। उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द (Persian words) है जिसका मतलब होता है चोर, नीच और अधम। इसके साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी (indecent comment) की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह भारत कभी भी न हिंदू राष्ट्र था, न हिंदू राष्ट्र है और न हिंदू राष्ट्र रहेगा, कभी नहीं रहेगा।