स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नए साल की पूर्व संध्या पर पूरा देश जश्न की तैयारी कर रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी बड़े शहरों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और साथ ही प्रशासन द्वारा कुछ एडवाइजरी भी जारी की गई हैं। लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील की गई है। जानकारी के मुताबिक, बंगलूरू में तो प्रशासन ने नए साल के जश्न में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर भी रोक लगा दी है।