बंगाल में साम्प्रदायिक तनाव

गोबरडांगा (उत्तर 24 परगना) में अज्ञात उपद्रवियों ने बासंती पूजा पंडाल और मूर्ति में आग लगा दी। वहीं दूसरी तरफ नदिया जिले के राणाघाट के शोभायात्रा में शुभेंदु गो बैक का नारा लगाकर राजनीति को दूसरे मोड़ पर ले गई। 40 वर्षों से बासंती पूजा के

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Communal tension in Bengal

Communal tension in Bengal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोबरडांगा (उत्तर 24 परगना) में अज्ञात उपद्रवियों ने बासंती पूजा पंडाल और मूर्ति में आग लगा दी। वहीं दूसरी तरफ नदिया जिले के राणाघाट के शोभायात्रा में शुभेंदु गो बैक का नारा लगाकर राजनीति को दूसरे मोड़ पर ले गई। 40 वर्षों से बासंती पूजा के आयोजन में बरगुम कचहरीबाड़ी इलाके में स्थित अग्रदूत संघ क्लब में आग लगने को घटना को सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ हाबरा और गोबरडांगा थाने की प्रभारी पिंकी घोष मौके पर पहुंचीं। स्थानीय आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर विद्रोह किया। लोगों में यह बात सोचनीय हो गई कि आग किसने लगाई। पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है।