कारोबारी के घर इनकम टैक्स रेड

मध्य प्रदेश आज कैलाश खत्री नामक कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी, जिसमें कैलाश के घर से 26 लाख रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं। 5-5 के और 20-20 के नोटों समेत कई छोटे नोटों की गड्डियां मिलीं। 22 लाख के नए नोट हैं और 4 लाख के पुराने नोट हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
income tax

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश आज कैलाश खत्री नामक कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी, जिसमें कैलाश के घर से 26 लाख रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं। 5-5 के और 20-20 के नोटों समेत कई छोटे नोटों की गड्डियां मिलीं। 22 लाख के नए नोट हैं और 4 लाख के पुराने नोट हैं।

मामले में पुलिस कई एंगल से जांच करेगी। भारतीय करेंसी को लेकर आगरा और मुंबई के नेटवर्क से कनेक्शन की जांच करेगी। कैलाश खत्री पैसे कहां से लाता और किसे सप्लाई करता? इसे लेकर भी पूछताछ की जाएगी। पलंग नोटों से भरा मिला, वहीं परिवार का कहना है कि वे मनी एक्सचेंज का काम करते हैं।