स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी (Anganwadi) कार्यकर्ताओं (workers) के मानदेय में तीन हजार और सहायिकाओं (helpers) के मानदेय में साढ़े सात सौ रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया, राज्य में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में तीन हजार की बढ़ोतरी होने पर अब उन्हें 13 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा और आंगनवाडी सहायिकाओं के मानदेय में साढ़े सात सौ रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी (increase) होने पर 5750 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।