रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट और ऐप हुए ठप, लाखों लोग परेशान

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार (26 दिसंबर) को अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Railway

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार (26 दिसंबर) को अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। रेलवे के टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते ये प्लेटफॉर्म फिलहाल एक्सेस नहीं किए जा सकते।

सूत्र ने बताया, IRCTC की वेबसाइट पर लिखे नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते ई-टिकटिंग सर्विस फिलहाल उपलब्ध नहीं रहेगी। कृपया बाद में कोशिश करें।’ इसके साथ ही दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘टिकट रद्द करने/TDR फाइल करने के लिए कृपया कस्टमर केयर नंबर 14646,08044647999 और 08035734999 पर कॉल करें या फिर etickets@irctc.co.in पर मेल करें।’