स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप भी नौकरी की तलाश में ऑनलाइन जॉब सर्च करते हैं, तो सावधान हो जाइये। इसे लेकर झारखंड पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने अपील की है कि अगर आपको भी वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आ रहा हो तो उसे नजरअंदाज करें। झारखंड पुलिस ने बताया है कि अगर आप ठगी का शिकार हो रहे हैं तो क्या करें। सबसे पहले साइबर पुलिस को इसकी सूचना दें। या अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा साइबर फ्रॉड की शिकायत आप टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके कर सकते हैं।