स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अकोला के पुराने शहर में विवाद हो गया। इस मामूली से विवाद के चलते हालात इतने बिगड़ गए कि दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ (sabotage) की गई। इस दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई, वहीं एक पुलिसकर्मी (police) समेत तीन लोग घायल (Injured) हो गए। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने शहर में भारी पुलिस तैनात कर दिया है। इसके साथ ही शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।