राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

भारत के मार्कोज कमांडो ने दिखाई अपनी बहादूरी, हाईजैकर्स से छुड़ाया कार्गो शिप

नौसेना की मार्कोज टीम ने सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाया। हालांकि, शिप में सोमालियाई आतंकियों की मौजूदगी नहीं मिली।जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के मैरिटाइम ट्रैफिक ऑर्गनाइजेशन ने बताया था कि शिप पर पहले 5-6 हाईजैकर्स मौजूद हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
marcos cmds

Marcos commandos

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अरब सागर में हाईजैक हुए कार्गो शिप एमवी लीला नोर्फोक को भारत ने एक विशेष अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर छुड़ा लिया। सूत्रों के मुताबिक शिप में सवार 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू सदस्यों के भी सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है। 

बात है कि इस जहाज में नौसेना की मार्कोज टीम ने सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाया। हालांकि, शिप में सोमालियाई आतंकियों की मौजूदगी नहीं मिली।जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के मैरिटाइम ट्रैफिक ऑर्गनाइजेशन ने बताया था कि शिप पर पहले 5-6 हाईजैकर्स मौजूद हैं। हालांकि, 15 भारतीयों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने एक युद्धपोत, मैरिटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर्स और पी-8आई लॉन्ग रेंज एयरक्राफ्ट के अलावा प्रीडेटर एमक्यू9बी ड्रोन भी भेजा था। इन सबके अलावा नौसेना ने पूरे शिप को कब्जे से छुड़ाने के लिए अपनी इलीट मार्कोज टीम को भी उतारा। इस टीम को शिप में मौजूद हाईजैकर्स को मार गिराने के साथ सभी क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई। भारतीय नौसेना की ओर से चेतावनी जारी होने के बाद हाईजैकर्स खतरे को भांपते हुए जान बचाकर भाग निकले।