स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश में नशे के नाम पर जहर बेचने वाले तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी तस्कर शहर में गांजा बेचने के लिए करोड़ों रुपए का माल खपाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को इंदौर शहर में Narcotics Control Bureau (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है।
नारकोटिक्स टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर गांजा तस्करी करने वाले कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 2 करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया गया है। आरोपी छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से माल लेकर प्रदेश में खपाने की फिराक में थे। दरअसल नारकोटिक्स को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अवैध पदार्थ खपाने के लिए दूसरे राज्य से आए हुए हैं।
इसकी जानकारी मिलते ही टीम ने जाल बिछाया। वाहन की पहचान होने पर तस्करों का वाहन रोककर तलाशी ली गई जिसमें से 1326 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल तीन ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है।