Flood in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने के बाद एनडीआरएफ ने सात लोगों को बचाया

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने सिक्किम(Sikkim) में बादल फटने के बाद बाढ़ (flood) जैसी स्थिति के बीच वहां तीन टीमों को तैनात किया है और अब तक सात लोगों को बचाया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
rescue sikkim

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने सिक्किम(Sikkim) में बादल फटने के बाद बाढ़ (flood) जैसी स्थिति के बीच वहां तीन टीमों को तैनात किया है और अब तक सात लोगों को बचाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम गंगटोक (Gangtok) में और दो टीमें पश्चिम बंगाल के सिक्किम से सटे इलाकों में तैनात हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को यानि आज सिक्किम में लहोनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने और लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ आने के बाद कम से कम 23 सैनिक लापता हैं।