Aditya L1 Mission: अब Aditya L1धरती से है इतनी दूर

चंद्रयान 3 की सफल कामयाबी के बाद अब नजर है आदित्य एल 1 मिशन (aditya l1 mission)  पर। 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन स्पेस सेंटर (space center) से इसका प्रक्षेपण (launch) किया गया था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
aditya l1  orbit

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चंद्रयान 3 की सफल कामयाबी के बाद अब नजर है आदित्य एल 1 मिशन (aditya l1 mission)  पर। 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन स्पेस सेंटर (space center) से इसका प्रक्षेपण (launch) किया गया था। करीब चार महीने के सफर के बाद इसे सूर्य और पृथ्वी के अक्ष में स्थित एल 1 प्वाइंट पर स्थापित किया जाएगा। इस समय यह यान दूसरी छलांग में 282 किमी के घेरे में 40,225 किमी की दूरी पर स्थित कक्षा में स्थापित हो चुका है।