स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डेयरी की लोकप्रिय ब्रांड 'मदर डेयरी' ने 'प्रोमिल्क' लॉन्च किया है, जिसमें ज्यादा प्रोटीन होगा। इसकी कीमत 70 रुपये प्रति लीटर रखी गई है। अपने नए मिल्क प्रोडक्ट की मदद से मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रोटीन की कमी से जूझ रही आबादी को टारगेट कर रहा है। गाय के दूध वाले 'प्रोमिल्क' में हर लीटर पर 40 ग्राम प्रोटीन, 4 परसेंट फैट और 11.5 प्रतिशत सॉलिड-नॉट-फैट (SNF) है। यह प्रोडक्ट विटामिन ए और विटामिन डी से भी भरपूर होगा और 500ml से 1L के पैकेट में मिलेगा। 'प्रोमिल्क' की बिक्री गुरुवार (27 मार्च) से शुरू हो रही है।