स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को आए आंकड़ों के मुताबिक 14 नए मरीजों की पुष्टि जिला मलेरिया विभाग (Malaria Department) की ओर से की गई है। इसके साथ ही डेंगू के कुल रोगियों की संख्या 510 हो गई है। लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। इस समय फिलहाल विभाग अलर्ट मोड में है। सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के मरीजों का बहुत ही एहतियात के साथ इलाज किया जाए।