स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अक्टूबर का महीना आते ही दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) की हवा दमघोंटू होने लगती है और दीपावली के बाद हालात बेहद खराब हो जाते हैं। प्रदूषण (pollution) पर लगाम लगाने के लिए ग्रेप सिस्टम की व्यवस्था की गई है, ये प्रदूषण के स्तर को देखकर खुद ब खुद लागू हो जाते हैं। दिल्ली की सड़कों पर ऑड ईवन सिस्टम पर काम पहले भी हो चुका है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि प्रदूषण से निपटने के लिए 15 प्वाइंट एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है। दिल्ली में प्रदूषण 30 फीसद कम हुआ और दिल्ली में इस समय 800 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं और उसका फायदा भी नजर आ रहा है।