स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब सरकार ने मृतक किसान शुभकरण सिंह के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतक किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी मिलेगी। बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान शुभकरण की मौत हो गई थी। यह मौत खनौरी बॉर्डर पर हुई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहयता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम अपना फर्ज निभा रहे हैं।