Ido Stolen : अपराधियों ने राधा कृष्ण की मूर्ति की चोरी (Video)

सेवक को अलग बंधक बनाने के बाद इन चोरों ने पुजारी तथा पुजारिन को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर सिंहासन पर रखे राधा कृष्ण की अष्टधातु

author-image
Kalyani Mandal
New Update
stolen56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मंदिरों में "भगवान" सुरक्षित नही है। हमेशा से चोरों (stolen) की नजर मंदिरों (temples) में अष्टधातु की मूर्तियों पर रही है। गत माह बेलसंड के एक मंदिर से चोरों ने दूसरी बार अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली थी। इस घटना का खुलासा नही हो सका है। इस बीच रीगा प्रखंड में मूर्तियों की चोरी कर ली गई। वहीं, ताजा घटना बेलसंड थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बताया गया है कि बेलसंड थाना क्षेत्र (Belsand police station) के चंदौली गांव (Chandauli village) में शुक्रवार की रात करीब एक बजे हथियारबंद चार अपराधियों ने कन्या मध्य विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर राधा- कृष्ण मंदिर में प्रवेश किया। फिर चोरों ने हथियार के बल पर मंदिर के सेवक राजकिशोर साह और पुजारी राजू शास्त्री का हाथ, पैर तथा मुंह बांध दिया। सेवक को अलग बंधक बनाने के बाद इन चोरों ने पुजारी तथा पुजारिन को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर सिंहासन पर रखे राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग 200 साल पुरानी मूर्तियां चुरा ली।