Odisha : रेलवे बोर्ड ने सिग्नल कर्मियों को लगाई थी फटकार

अप्रैल में  रेलवे बोर्ड(railway board) ने रखरखाव संबंधी कार्यों के बाद ‘सिग्नल गियर’ को बिना उचित परीक्षण के फिर से जोड़ने के लिए ‘शॉर्ट-कट’ अपनाने पर सिग्नल कर्मचारियों (signal crews) को कड़ी फटकार लगाई थी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
odisha balasore

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अप्रैल में  रेलवे बोर्ड(railway board) ने रखरखाव संबंधी कार्यों के बाद ‘सिग्नल गियर’ को बिना उचित परीक्षण के फिर से जोड़ने के लिए ‘शॉर्ट-कट’ अपनाने पर सिग्नल कर्मचारियों (signal crews) को कड़ी फटकार लगाई थी। बोर्ड ने कहा था कि तीन अप्रैल को लिखे पत्र में विभिन्न रेलवे जोन से कम से कम ऐसी पांच घटनाओं की सूचना मिली है। रेल मंत्री और अधिकारियों ने दो जून को ओडिशा(Odisha) के बालासोर (Balasore)जिले में हुए भीषण रेल हादसे के लिए सिग्नल संबंधी विफलताएं होने का अंदेश जताया था। भारतीय रेल इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक इस हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई और एक हजार से अधिक यात्री घायल हो गए।