स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रोजाना देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए। लेकिन दर्शनों के बावजूद काफी श्रद्धालुओं को इस बात की कसक रहती है कि वे रोजाना सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाए। अब भारतीय रेलवे उनकी इस कसक को दूर करने का इंतजाम कर रहा है, जिसके के बाद भक्तों को भस्म आरती का सीधा अनुभव मिलेगा। वर्चुअल रियलिटी अर्थात वीआर तकनीक से भस्म आरती के दर्शन करवाने का जिम्मा भोपाल की एक निजी कंपनी को सौंपा गया है।