स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और आस-पास के पश्चिमी भारत के हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon) की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल रहेंगी। वहीं, 29 सितंबर से पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी बारिश (Rain warning) का नया दौर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 28 से 30 सितंबर तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, पश्चिमी भारत में पिछले पांच दिनों से बारिश कमोबेश नहीं हुई है। उसकी वजह एक एंटी साइक्लोनिक हवा का बहाव है।