स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड (Jharkhand) में दो नये एयरपोर्ट (airport) दुमका और बोकारो में स्थित हैं, इसी साल विमान सेवाएं (airlines) शुरू हो जाएंगी। भारत सरकार की योजना 'उड़ान' के तहत इन दोनों एयरपोर्ट पर रेगुलर एयर कनेक्टिविटी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बोकारो(Bokaro) और दुमका (Dumka) एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए दो विमानन कंपनियों एलायंस एयर (Alliance Air) और फ्लाइवीक (flyweek) को अनुमति दे दी गयी है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, रांची, के डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। बोकारो स्थित एयरपोर्ट को सेल ने विकसित किया है । फिलहाल कॉमर्शियल उड़ानें नहीं हैं। सेल ने कॉमर्शियल उड़ानों के लिए आवश्यक तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं।