आज भी बदल सकेंगे 2000 के नोट, पढ़ें ये नियम

रजिस्ट्री शुल्क के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी देकर उन्होंने नोट आरबीआई को भेज दिया है। अब उन्हें खाते में 2000 रुपये क्रेडिट होने का इंतजार है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
2000notes

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विजय चौक (Vijay Chowk) की रहने वाली रिमझिम को दिवाली पर घर की सफाई के दौरान आलमारी में 2000 रुपये का नोट मिला। बैंक से बताया गया कि नोट को डाकघर से रिजर्व बैंक (RBI) को खाता-पैन और आधार के ब्योरे के साथ रजिस्ट्री भेज दें। रकम खाते में आ जाएगी। लेकिन जब वह डाकघर पहुंचीं तो नोट का बीमा सुनकर चौंक गईं। खैर, बीमा और रजिस्ट्री शुल्क के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी देकर उन्होंने नोट आरबीआई को भेज दिया है। अब उन्हें खाते में 2000 रुपये क्रेडिट होने का इंतजार है।