केंद्रीय मंत्री बनाने का ऑफर

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के एक पूर्व मुख्यमंत्री की मानें तो राकांपा संरक्षक शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर मिला है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
kendriya mantri

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम (Maharashtra ex CM) के मुताबिक (maharashtra politics), डिप्टी सीएम अजीत पवार (Sharad Pawar) ने अपने चाचा के साथ ‘गुप्त बैठक’ के दौरान दो ऑफर दिए हैं। नाम न छापे जाने की शर्त पर पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए शरद पवार को भाजपा को समर्थन देने की भी बात कही गई। अजित ने शरद पवार से कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री या नीति आयोग के अध्यक्ष के रूप में जगह दी जाएगी। साथ ही उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को भी केंद्र और राज्य राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल को राज्य सरकार में जगह देने का ऑफर दिया गया है।