मंगल ग्रह के रंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

मंगल ग्रह के रंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिक मानते हैं कि मंगल ग्रह की सतह मौजूद जंग के रंग की धूल के वजह से उसका रंग लाग है, जिसे फेरिहाइड्राइट कहा जाता है। इसी धूल की वजह से मंगल ग्रह लाल दिखता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Shocking revelation about the color of Mars

Shocking revelation about the color of Mars

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगल ग्रह के रंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिक मानते हैं कि मंगल ग्रह की सतह मौजूद जंग के रंग की धूल के वजह से उसका रंग लाग है, जिसे फेरिहाइड्राइट कहा जाता है। इसी धूल की वजह से मंगल ग्रह लाल दिखता है। मंगल ग्रह पर भेजे गए अंतरिक्ष यान और लैंडर से मिले डेटा के आधार पर यह खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर होने वाली रासायनिक प्रक्रिया की तरह, जब जब चट्टानों में स्थित लोहा पानी या पानी और मंगल के वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन के साथ मिला, तो इससे आयरन ऑक्साइड का निर्माण हुआ। मंगल ग्रह पर चलने वाली हवाओं की वजह से अरबों साल में आयरन ऑक्साइड को पूरे ग्रह पर फैल गया और यह धूल में बदल गया। इसकी वजह मंगल ग्रह लाल हो गया है। मंगल पर पानी तरल रूप में नहीं है। इसकी वजह से पहले वैज्ञानिक मानते थे कि इसका जंग-लाल रंग धूल में स्थित हेमेटाइट जैसे सूखे आयरन ऑक्साइड के कारण है।