'ChatGPT' और 'DeepSeek' को लेकर चेतावनी !

AI टूल्स के जरिए महत्वपूर्ण सरकारी सूचनाओं को कहीं और फैलाया जा सकता है। जिससे भविष्य में इस महत्वपूर्ण केंद्रीय कार्यालय को बड़ा खतरा हो सकता है। और इन्हीं सब आशंकाओं के साथ केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ऐसा फैसला लिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Union Finance Ministry issued a warning regarding 'ChatGPT' and 'DeepSeek'

Union Finance Ministry issued a warning regarding 'ChatGPT' and 'DeepSeek'

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 'ChatGPT' और 'DeepSeek' को लेकर चेतावनी दी है। भारतीय वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को चैटजीपीटी, डीपसीक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई टूल के इस्तेमाल से सावधान रहने को कहा है। जानकारी के मुताबिक यह फैसला सरकारी दस्तावेजों और सूचनाओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए लिया गया है। 

वित्त मंत्रालय की 29 जनवरी की अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि ऑफिस के कंप्यूटर या डिवाइस पर AI टूल्स का इस्तेमाल करने से सूचना सुरक्षा को खतरा हो सकता है। AI टूल्स संवेदनशील सरकारी सूचनाओं को स्टोर कर सकते हैं, जिससे भविष्य में डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाएगा। AI टूल्स के जरिए महत्वपूर्ण सरकारी सूचनाओं को कहीं और फैलाया जा सकता है। जिससे भविष्य में इस महत्वपूर्ण केंद्रीय कार्यालय को बड़ा खतरा हो सकता है। और इन्हीं सब आशंकाओं के साथ केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ऐसा फैसला लिया है।

सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों ने भी इसी कारण से 'DeepSeek' के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। और अब भारत भी उसी राह पर चलने की सोच रहा है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि अन्य केंद्रीय मंत्रालयों ने भी इसी तरह के निर्देश जारी किए हैं या भविष्य में ऐसा करेंगे। हालांकि, सरकार ने डेटा सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया है, जिसे भविष्य में एआई के उपयोग के लिए नई नीतियों को आकार देने में एक कारक माना जा रहा है।