राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आज राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री ने अमित शाह का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। सम्मेलन का आयोजन रविन्द्र सभागार में हो रहा है। इस मौके पर सांसद वी.डी. शर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पशुपालन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।